ऋषि महाजन/नूरपुर। विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम नूरपुर की टीम ने डोर टू डोर अभियान के तहत गांव टटल, जौंटा क्षेत्र के विद्युत पेंशनरों को घर-घर जाकर फोरम की सदस्यता प्रदान की। इस अवसर पर फोरम के राज्य उपाध्यक्ष पवन मोहल ने कहा कि कर्मचारियों, पेंशनरों, इंजीनियरों, आउटसोर्स कर्मचारियों के ज्वाइंट फ्रंट ने कर्मचारियों, पेंशनरों की मांग को लेकर 11 फरवरी 2025 से महा पंचायत करने की शुरुआत जिला हमीरपुर से की थी।
इसके बाद ऊना, चंबा, बिलासपुर, रामपुर, सिरमौर और कांगड़ा के धर्मशाला में महापंचायत का आयोजन किया। 9 जुलाई को कांगड़ा के धर्मशाला में हुई महा पंचायत में विद्युत परिवार से करीब 5000 सदस्यों ने भाग लिया।
इस रैली को देखकर बोर्ड प्रबंधन वर्ग ने शांतिप्रिय आंदोलन को उग्र बनाने के लिए एक कार्यालय आदेश 10 जुलाई 2025 को जारी कर दिया कि विद्युत मुख्यालय और प्रदेश में विद्युत कार्यालय पर कर्मचारी, पेंशनर, अभियंता अपनी मांगों को उठाने के लिए विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। इस कार्यालय पत्र का हम पुरजोर विरोध करते हैं। इन कार्यालय आदेशों को विद्युत बोर्ड प्रबंधक तुरंत निरस्त करे। अन्यथा ज्वाइंट फ्रंट को बड़े आंदोलन की ओर जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर पेंशनर फोरम नूरपुर के सचिव अरुण सहोत्रा, जवाली पेंशनर फोरम से इंजीनियर कृष्ण धीमान, इंजीनियर संजय धीमान, फोरमैन पुनु राम, जोगिंदर सिंह और प्रताप सिंह ने संयुक्त बयान में कहा कि वर्ष 01 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि के दौरान रिटायर कर्मचारियों को संशोधित वेतनमानों की बकाया राशि, जिसमें रिवाइज ग्रेच्युटी की 20 फीसदी बकाया राशि, रिवाइज लीव- इनकैशमेंट, संशोधित वेतनमानों की बकाया राशि की पहली किश्त 50000/आदि का भुगतान आज दिन तक नहीं किया गया।
ना ही रिटायरी कर्मचारियों को मार्च 2024 के बाद लीव इनकैशमेंट और ग्रेच्युटी की राशि का भी भुगतान नहीं किया गया, जिस कारण पेंशनरों में भारी रोष व्याप्त है। मांग की है कि इन सभी वित्तीय लाभों को बोर्ड प्रबंधन वर्ग शीघ्र जारी करें। विद्युत बोर्ड में जल्द पुरानी पेंशन लागू करने की भी मांग की है।
इस अवसर पर कुलदीप सिंह, भारत भूषण, मोहिंदर सिंह, जरनैल सिंह, संतोख सिंह, करतार सिंह, सागर सिंह, प्रेम सिंह, ध्यान सिंह, जोगिंदर सिंह, किरपाल सिंह, प्रेम कुमार, मान सिंह, राम चंद, जय राम, प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।