शिमला। केंद्रीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ डिबेट मामले में एचआरटीसी ड्राइवर और कंडक्टर को जारी नोटिस निरस्त कर दिया गया है।
प्रारंभिक जांच में ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया कि ऐसा कोई वाक्य उनकी बस में नहीं हुआ है। साथ ही शिकायतकर्ता ने भी ऐसा कोई साक्ष्य संलग्न नहीं किया है, जिसके आधार पर चालक परिचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में लाई जा सके।
बता दें कि 5 नवंबर को सैमुअल प्रकाश नामक व्यक्ति ने मामले में शिकायत की थी। बताया गया कि 1 नवंबर 2024 को एचआरटीसी बस शिमला से संजौली रूट पर जा रही थी।
बस में सार्वजनिक रूप से ऊंची आवाज में एक ओडियो प्रोग्राम चलाया जा रहा था, जिसमें आचार्य प्रमोद और अन्य के बीच वार्तालाप हो रहा था। इसमें केंद्रीय नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बीच बीच में अखिलेश यादव, ममता और तेजस्वी के नाम आ रहे थे, जिनके विरूद्ध दुष्प्रचार किया जा रहा था।