देहरा। हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। पुलिस जिला देहरा के पुलिस थाना मझीण के तहत गांव बाग, अमरेड़ व सर्वनाटी में लगातार भारी वर्षा के चलते लैंडस्लाइड की स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे कुछ मकानों में दरारें आ गईं।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घरों में रह रहे लोगों को उनका आवश्यक सामान लेकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। साथ ही पुलिस द्वारा प्रशासन को तुरंत घटना की जानकारी दी गई, ताकि राहत और पुनर्वास कार्य समय पर हो सकें। पुलिस जिला देहरा आम जनता से अपील करती है कि भारी बारिश व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस या प्रशासन को सूचित करें।