धर्मशाला। धर्मशाला के मसरेढ गांव के पास मनूनी खड्ड में फंसी एक गाय को सुरक्षित रेस्क्यू किया। एसडीआरएफ, अग्निशमन कर्मचारियों, स्थानीय लोगों और टीम क्रांति की मदद से 72 घंटों के बाद इस गाय को रेस्क्यू किया गया। क्रांति संस्था के अध्यक्ष धीरज महाजन को धर्मशाला के मसरेढ गांव के पास मनूनी खड्ड में एक गाय के भूखी 48 घंटों से फंसी होने की जानकारी मिली।
सूचना मिलने पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और साथ में अग्निशमन विभाग, एसडीआरएफ को भी सूचित किया। पानी का बहाव काफ़ी तेज़ था, इसलिए रेस्क्यू बुधवार शाम नहीं हो पाया और अगली सुबह गाय को बाहर निकाल लिया गया और प्राथमिक इलाज भी दिया गया।