सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में आफत की ऐसी बारिश बरसी है जिसमें चार बच्चों के सिर से मां का साया ही उठ गया।
जानकारी के अनुसार सोलन जिला के दून निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत भावगुडी के बस्तला गांव में भारी बारिश के चलते मकान गिर गया। इसके चलते मकान के अंदर सो रही महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान हेमलता (40) के रूप में की गई है।
महिला अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गई है। घर में 85 वर्षीय दिव्यांग बुजुर्ग महिला भी है। वहीं, प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार कृष्णगढ़ सूरत सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा किया तथा प्रभावित परिवार को 20 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की है।
वहीं, सोलन जिला के अर्की इलाके में भी बारिश का कहर देखने को मिला। यहां एक मकान भारी बारिश के कारण पूरी तरह से जमींदोज हो गया। हालांकि यहां से अभी तक किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन घर के गिरने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
बीती रात से प्रदेश के कई जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं। इन हालातों में अब तक 4 नेशनल हाईवे सहित कुल 1277 सड़कें पूरी तरह बंद हो चुकी हैं।
वहीं, 3207 बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हो जाने से कई इलाकों में अंधेरा पसरा है। 790 पेयजल योजनाएं प्रभावित हो गई हैं। भारी भूस्खलन के चलते चंडीगढ़-मनाली फोरलेन मार्ग भी बंद हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।