राकेश चंदेल/बिलासपुर। विधानसभा क्षेत्र बिलासपुर में श्री नैना देवी जी के तहत थाना कोट पुलिस ने वीरवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मजारी खड्ड किनारे चल रही कच्ची शराब की भट्ठी को पकड़ा। पुलिस टीम ने मौके से दो लोगों को रंगे हाथ दबोच लिया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने करीब 35 लीटर कच्ची शराब तथा 200 लीटर क्षमता वाला ड्रम बरामद किया। आरोपियों की पहचान बसंत मंडल उर्फ शंकर निवासी नाथपुरा रांगडा, जिला पुनरिया (बिहार) और कुलवंत सिंह निवासी मजारी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
थाना कोट कहलूर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 25 सितंबर 2025 को हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।