ज्वालामुखी। एमएमयू-5 ज्वालामुखी की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटियारा में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में लगभग 110 लाभार्थियों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई।
शिविर में विद्यार्थियों के एनीमिया की जांच की गई और उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही सामान्य स्वास्थ्य जांच, एचआईवी/एड्स और एनीमिया पर जागरूकता सत्र का भी आयोजन किया गया। विशेष रूप से किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए मुफ्त सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया।
विद्यालय के स्टाफ ने इस प्रयास के लिए द हंस फाउंडेशन और एमएमयू-5 की टीम को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों और समुदाय के लिए बेहद लाभकारी हैं और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देते हैं।
एमएमयू-5 की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के अपने मिशन में एक और कदम है। शिविर में मौजूद सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविरों की मांग की।