सुभाष चौहान/ज्वालाजी। आरएनटी पब्लिक हाई स्कूल रैंखा में शुक्रवार को दिवाली के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों जैसे कि रंगोली प्रतियोगिता, दीप सजावट, पोस्टर एवं कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया गया।
विभिन्न गतिविधियों में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी छात्रों ने मिलजुल कर अपनी कक्षाओं की सफाई की जिसके उपरांत उन्होंने कक्षाओं को सजाया। इस अवसर पर अध्यापक वर्ग का भरपूर योगदान दिखाई दिया तथा समय-समय पर छात्रों का मार्गदर्शन किया गया।
दीपक सजावट प्रतियोगिता में पांचवी कक्षा की यशिका ने प्रथम, पांचवी कक्षा की ही आराध्या ने द्वितीय तथा पांचवी कक्षा की ही इशिता ने तृतीय स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में जागृति सदन प्रथम, ज्योति सदन द्वितीय तथा कीर्ति सदन तृतीय स्थान पर रहा।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की अंशिका ने प्रथम स्थान, आठवीं कक्षा की ही अनिशिका ने द्वितीय स्थान तथा छठी कक्षा की कृतिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।
स्कूल प्रबंधक राजन शर्मा तथा सभी अध्यापकों के मिले-जुले प्रयासों से सभी गतिविधियों का समापन हुआ। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या अनीता कुमारी ने विधार्थियो को संबोधित करते हुए बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया तथा सुरक्षित तरीके से दिवाली मनाने को कहा।
उन्होंने उपरोक्त सभी विजेताओं को उनकी जीत पर बधाई दी तथा कहा कि हर वर्ष की तरह विजेताओं को स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।