हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) द्वारा जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट्स) पोस्ट कोड-996 के पदों के लिए छंटनी किए गए उम्मीदवारों की डॉक्यूटमेंट वेरिफिकेशन के दौरान 39 उम्मीदवारों के दस्तावेजों में कुछ त्रुटियां पाई गई हैं।
इन उम्मीदवारों को दस्तावेजों की त्रुटियों को दुरुस्त करने तथा निर्धारित दस्तावेज जमा करवाने के लिए 12 दिसंबर तक का समय दिया गया है।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने इन 39 उम्मीदवारों से अपील की है कि वे निर्धारित दस्तावेजों को 12 दिसंबर तक आयोग के कार्यालय में जमा करवा दें या आयोग की ईमेलआईडी एचपी-आरसीए एट द रेट hp.gov.in पर भेज दें।
सचिव ने बताया कि इस तिथि के बाद कोई भी दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा आवश्यक दस्तावेज जमा न करवाने वाले अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। 39 उम्मीदवारों की सूची आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवाई गई है।