शिमला। हिमाचल के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
अपडेट के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को राज्य में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है। 8 दिसंबर और 9 दिसंबर को लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर, कांगड़ा, शिमला और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्य बारिश/बर्फबारी का अनुमान है।
सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, मंडी और हमीरपुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 10 दिसंबर को प्रदेश के मध्य पर्वतीय और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने का अनुमान है।
अगले 3 दिन तक राज्य के कई हिस्सों में तापमान में लगभग 3 से 4 डिग्री तक क्रमिक गिरावट होगी।
कोहरे की बात करें तो आज देर रात के समय भाखड़ा बांध बिलासपुर और बल्ह घाटी मंडी के जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।
7 दिसंबर को सुबह और देर रात के समय भाखड़ा बांध बिलासपुर और बल्ह घाटी मंडी के जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है।
10 दिसंबर को घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।