हमीरपुर। सुजानपुर में 12 से 15 मार्च तक आयोजित किए जाने वाले राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव-2025 से संबंधित विभिन्न प्रबंधों के लिए 11 अलग-अलग निविदाएं (टेंडर) आमंत्रित की गई हैं। ये निविदाएं जिला नाजिर शाखा में जमा करवाई जा सकती हैं।
मेले में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एलईडी और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, साज-सज्जा की सामग्री, फूल मालाओं और गमलों इत्यादि की व्यवस्था, निमंत्रण कार्ड और स्मारिका की प्रिंटिंग, पगड़ी-दुपट्टों की व्यवस्था, स्मृति चिह्न, लोकल ऑर्केस्ट्रा, मेन आर्केस्ट्रा, लाइट एंड साउंड, मेन आर्टिस्टों और भोजन की व्यवस्था इत्यादि के लिए संबंधित फर्मों से अलग-अलग निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एलईडी साज-सज्जा की सामग्री, फूल मालाओं और गमलों इत्यादि की व्यवस्था, निमंत्रण कार्ड एवं स्मारिका की प्रिंटिंग तथा लोकल ऑर्केस्ट्रा से संबंधित 4 अलग-अलग निविदाएं 3 मार्च को निर्धारित समय पर संबंधित समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सहायक आयुक्त के कार्यालय में खोली जाएंगी।
मेन आर्टिस्टों, लाइट एंड साउंड और मेन ऑरर्केस्ट्रा की तीन अलग-अलग निविदाएं 4 मार्च को एडीएम कार्यालय में निर्धारित समय पर खोली जाएंगी। पगड़ी-दुपट्टा, स्मृति चिह्न, सीसीटीवी कैमरों और भोजन व्यवस्था से संबंधित चार अलग-अलग निविदाएं 5 मार्च को निर्धारित समय पर सहायक आयुक्त कार्यालय में खोली जाएंगी।
निविदाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01972-222449 पर संपर्क किया जा सकता है। इनसे संबंधित विस्तृत जानकारी जिला प्रशासन की वेबसाइट और फेसबुक पेज पर भी उपलब्ध करवाई गई है।