कांगड़ा : खुद भी नशे का आदी, बेचता भी था ड्रग्स- चढ़ा पुलिस के हत्थे
ewn24news choice of himachal 20 Oct,2023 6:10 pm
सही मौके की तलाश में थी पुलिस
कांगड़ा। हिमाचल की कांगड़ा पुलिस ने कांगड़ा शहर के साथ लगते घुरक्कड़ी में एक घर से 13.4 ग्राम हेरोइन, 26.4 ग्राम चरस बरामद की है। साथ ही 25600 रुपये नकद और 8 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। कांगड़ा पुलिस स्टेशन की पुलिस टीम और एसपी कार्यालय कांगड़ा की सुरक्षा शाखा के पुलिस कर्मियों ने मिलकर रिंकू नाम के एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा, जो वार्ड नंबर एक घुरक्कड़ी कांगड़ा निवासी है।
बता दें कि आरोपी रिंकू पहले भी बहुत ही शातिर तरीके से कई लोगों को ड्रग्स बेचता रहा है और खुद भी नशे का आदी है। उसके नाम के खिलाफ कई शिकायतें थीं और पुलिस उसे पकड़ने के लिए सही मौके की तलाश में थी।
छापेमारी में दो स्वतंत्र गवाह भी शामिल थे। छापेमारी के दौरान रिंकू के घर से 13.4 ग्राम हेरोइन, 26.4 ग्राम चरस, 25,600 रुपये नकद और 8 मोबाइल फोन जब्त किए गए। ऑपरेशन का नेतृत्व कांगड़ा पुलिस स्टेशन के एसएचओ इंस्पेक्टर संजीव कुमार कर रहे थे।
एसपी (SP) कार्यालय की सुरक्षा शाखा के प्रभारी एएसआई (ASI) जितेंद्र कुमार भी मौजूद थे। छापेमारी टीम के अन्य सदस्यों ने पूरी छापेमारी प्रक्रिया के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अनुकरणीय साहस और कार्रवाई का परिचय दिया।
रिंकू के खिलाफ पुलिस स्टेशन कांगड़ा में मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की पुष्टि डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि रिंकू से पूछताछ में और भी जानकारियां सामने आ सकती हैं। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।