हरिपुर। हिमाचल में प्रचंड गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। कई जगह पर तो लोगों को पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं, कांगड़ा जिला के जल शक्ति सब डिवीजन हरिपुर में पानी विभाग के टैंक से ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है।
इसका वीडियो हमारे हाथ लगा है। यह वीडियो हरिपुर के पास गोखरू का है। यहां पर जल शक्ति विभाग के टैंक बने हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारी मात्रा में पानी टैंक से सड़क से होते हुए नाली में बह रहा है। ऐसा लग रहा मानो कोई प्राकृतिक झरना हो।
लोगों का कहना है कि सुबह अक्सर यहां काफी मात्रा में पानी व्यर्थ बह जाता है। इस और विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। सूत्रों के अनुसार गोखरू में बने टैंक में एक टैंक की हालत काफी खस्ता है। एक लेबल तक भरने के बाद टैंक से पानी लीक करता है। वहीं, अन्य टैंकों की स्थिति भी कुछ अच्छी नहीं है।
उधर, जल शक्ति विभाग एसडीओ हरिपुर मुनीश कुमार ने बताया कि अभी वह इलेक्शन ड्यूटी में व्यस्त हैं। एक- दो दिन में कारण जानकर समस्या का हल कर दिया जाएगा।