धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषयों के टेट (TET) के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी है। दरअसल, आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई, 2024 यानी आज थी, लेकिन आवेदन करने में अभ्यर्थियों को दिक्कत आ रही थी।
मंगलवार सुबह जैसे ही अभ्यर्थी आवेदन करने लगे तो आवेदन नहीं हो पाए। इससे अभ्यर्थी परेशान हो गए और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी फोन नंबर पर फोन करने लगे, लेकिन अभ्यर्थियों की परेशानी तब और बढ़ गई जब काफी देर तक नंबर डायल करने के बाद भी किसी ने फोन नहीं उठाया।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सूत्रों के अनुसार फीस भरने में दिक्कत आ रही थी, जिसे ठीक कर दिया गया है। वहीं, बोर्ड ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आवेदन तिथि बिना लेट फीस के 31 मई तक बढ़ा दी है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 विषयों के टेट (TET) की प्रक्रिया शुरू की है। आवेदन प्रक्रिया 8 मई, 2024 से शुरू हो गई थी। जेबीटी और शास्त्री टेट (TET) 22 जून, 2024 को होगा। जेबीटी टेट (TET) सुबह 10 से साढ़े 12 और शास्त्री टेट दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक आयोजित होगा।
टीजीटी नॉन मेडिकल , भाषा अध्यापक की परीक्षा 23 जून को होगी। नॉन मेडिकल की सुबह और भाषा अध्यापक की शाम को होगी। पंजाबी टेट 2 जुलाई को सुबह और उर्दू टेट भी 2 जुलाई को शाम के सत्र में होगा। टीजीटी आर्ट्स और टीजीटी मेडिकल टेट (TET) 13 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा।
फीस की बात करें तो जनरल और सब कैटेगरी के लिए 800 और एससी/एसटी/ओबीसी/पीएचएच के लिए 500 रुपए शुल्क लगेगा। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर संपर्क कर सकते हैं।