शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस कर्मचारी अब वर्दी में रील नहीं बना बना पाएंगे। यहीं नहीं कर्मचारी वीडियो, फोटो आदि भी वर्दी में सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं कर पाएंगे। इस बाबत डीजीपी डॉक्टर अतुल वर्मा ने इसे लेकर सोमवार को आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, हिमाचल प्रदेश पुलिस कर्मचारी वर्दी में किसी भी तरह की रील, वीडियो, फोटो या स्टोरी जो कि उनकी ड्यूटी से जुड़ी न हो सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कर पाएंगे।
सिर्फ ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑफिशियल जानकारी के शेयर की जा सकेगी। आदेशों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।