पझौता। इन दिनों हिमाचल के जंगल धू धू कर जल रहे हैं। वन संपदा के नुकसान के साथ जंगली जानवरों की जान भी जा रही है। सिरमौर की उपतहसील पझौता के अंतर्गत नेहरटी भगोट पंचायत के जंगल में भीषण आग लगी।
भगोट गांव से ऊपर जंगल में बुधवार शाम आग लगी। भगोट (सर्वा) की रेखा भगनाल ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि सारा जंगल जलकर राख हो गया। संजय कुमार पुत्र भादर की गौशाला भी आग की लपटों से जल गई। गौशाला से पशुओं को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया।
उनका आड़ू का बगीचा भी तबाह हो गया। आड़ु के पौधे जलकर राख हो गए हैं। पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य व पझौता के नंबरदार रमेश भगनाल ने बताया कि सारा का सारा जंगल, घास, चीड़ की पतियां, पेड़ पौधे जल चुके हैं। घासनियों में घास सब जल चुका है।
पशुओं के लिए चारे की समस्या उत्पन्न हो गई। भगोट, सर्वा, उलख कतोगा के लगभग 70-80 लोगों ने सारी रात आग बुझाने में मेहनत की। दूसरे दिन बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। रेवेन्यू डिपार्टमेंट से पटवारी भी मौके पर गए थे।
नंबरदार रमेश भगनाल ने बताया कि आग लगाना बहुत बड़ा अपराध है। जंगल में आग लगने से बीमारियां बढ़ती हैं और बेकसूर जंगली पशु, पक्षियों की जान जाती है।