कल भी विभिन्न हिस्सों में लू चलने की संभावना
शिमला। हिमाचल में पारा एक बार फिर 45 डिग्री पार हो गया है। आज हमीरपुर के नेरी में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री दर्ज किया गया है।
ऊना का तापमान 43.2, धौलाकुआं का 43.1, बिलासपुर का 42.6, हमीरपुर का 41.7, कांगड़ा का 41.3, सुंदरनगर का 41.2, मंडी और चंबा का 40.8-40.8 व बरठीं का 40.7 डिग्री रिकॉर्ड किया है।
धर्मशाला का 36.5, डलहौजी का 28.4, मनाली का 30.0, केलांग का 20.7, भुंतर का 38.0, बजौरा का 28.6, सैंज का 35.5, कल्पा का 26.1, रिकांगपिओ का 31.7, नारकंडा का 26.8, शिमला का 30.5, जुब्बड़ हट्टी का 34.3, कसौली का 35.0, सोलन का 37.0. मशोबरा का 30.9 और कुफरी का 25.2 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 12 जून की अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में सिरमौर जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा है। प्रदेश में औसत न्यूनतम तापमा सामान्य और अधिकतम सामान्य से काफी नीचे हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे में भरमौर, कोकसर, छतराड़ी और सैंज में हल्की बारिश भी हुई है।
अपडेट के अनुसार 13 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना है।
वहीं, मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है। 14 जून को पूरे हिमाचल में एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना है।
15 जून को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रह सकता है। 16 जून से 18 जून तक सभी जगह मौसम साफ रहने की अनुमान है।