शिमला। हिमाचल में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। इस अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी अधिक है। पिछले 24 घंटे में शिमला, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में लू चली है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 13 जून, 2024 की अपडेट के अनुसार ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में अलग-अलग जगहों पर आज यानी 13 जून और 14 जून को लू चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
वहीं, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला में कुछ स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी है।
15 और 16 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है।
17 जून को किसी प्रकार का अलर्ट जारी नहीं है। 18 और 19 जून को हिमाचल में मौसम करवट बदल सकता है। एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।