शिमला। हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में परेशान और बेबस लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं लेकिन यहां आकर उनकी परेशानी और बढ़ जाती है जब कोई उनकी मेहनत की कमाई को दो मिनट में साफ करके चलता बनता है।
आईजीएमसी (IGMC) में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं और अस्पताल प्रशासन मूक बना हुआ है। यही नहीं यहां सुरक्षा कर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। ताजा मामला हाल ही में सामने आया है जिसमें महिला के बैग से एक शख्स ने पैसे चुरा लिए और आसानी से भाग भी गया।
आईजीएमसी (IGMC) में एक महिला का बैग चोरी होने की CCTV फुटेज वायरल हो रही है। इसमें एक व्यक्ति किसी महिला का बैग लेकर आता नजर आ रहा है। इसके बाद वह भीतर कक्ष में जाता है और उससे पैसे निकाल कर बैग वहीं फेंककर फरार हो जाता है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाला शख्स आईजीएमसी (IGMC)का ही पूर्व सुरक्षा कर्मी है, जिसे कोविड के दौरान निकाल लिया था और वह अब चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। देखना ये होगा कि अस्पताल प्रशासन इस मामले पर अब आगे क्या कार्रवाई करता है।
इससे पहले मई माह में कुमारसैन से उपचार के लिए पाई-पाई जोड़कर आईजीएमसी पहुंची एक 65 वर्षीय महिला का पर्स भी किसी ने चुरा लिया था। पर्स में 13 हजार नकदी रखी थी और अन्य जरूरी दस्तावेज भी शामिल थे। बाकायदा लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में महिला ने प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई और पुलिस ने भी संदिग्ध की तस्वीर जारी की थी।
कहने के लिए तो आईजीएमसी (IGMC) में 150 सुरक्षा कर्मी तैनात है, लेकिन यहां पर मरीजों व तीमारदारों की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे ही चली हुई है। सुरक्षा कर्मियों की यहां पर ऐसी सुरक्षा है कि वह सिर्फ डॉक्टरों की ही ड्यूटी बजाने में मस्त हैं, जबकि मरीजों व तीमारदारों की सुरक्षा तो दूर, उल्टा उनके पैसों पर ही शातिर हाथ फेर रहे हैं।