मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के थुनाग तहसील क्षेत्र में रिश्वत का मामला सामने आया है। गुड़ाह कांढीधार पटरवारखाने में तैनात पटवारी राजेश कुमार को विजिलेंस की टीम ने 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
राजेश कुमार के पास गुड़ाह कांढीधार पटवारखाने का एडिशनल चार्ज था। आरोप है कि पटवारी राजेश कुमार ने बरसोआ गांव के भाग चंद से राजस्व काम के बदले 10 हजार की रिश्वत मांगी थी।
राजेश कुमार काम करवाने के एवज में पहले ही 5 हजार ले चुका था जबकि 3 हजार की दूसरी किश्त लेते वक्त उसे विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपी पटवारी के खिलाफ विजिलेंस पुलिस थाना मंडी में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार थुनाग तहसील के तहत आने वाले बरसोआ गांव के भाग चंद को होम लोन की जरूरत थी। उसके लिए उसे बैंक के पास अपनी जमीन को मॉर्गेज करवाना था। मॉर्गेज की यह प्रक्रिया पटवारी द्वारा पूरी की जानी थी, लेकिन पटवारी ने पैसे की डिमांड रख दी।
भाग चंद और पटवारी के बीच इस काम को लेकर 10 हजार की डील हो गई। भाग चंद ने 5 हजार की पहली किस्त दे भी दी। दूसरी किस्त देने से पहले भाग चंद ने विजिलेंस को शिकायत कर दी।
इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर और उनकी टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को रंगे हाथ धर दबोचा। एसपी विजिलेंस कुलभूषण वर्मा ने बताया कि आरोपी पटवारी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।