शिमला। हिमाचल में बरसात शुरू होने के साथ ही भूस्खलन की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। शिमला जिला के गुम्मा रोहाणा के पास शनिवार को डबल लेन सड़क पर पहाड़ दरक गया।
पहाड़ रेत के ढेर की तरह भरभराकर नीचे गिर गया। जिस समय ये हादसा हुआ उसी वक्त शिलाई से शिमला की तरफ एक बोलेरो आ रही थी।
बोलेरो में लोग सवार थे। इनमें से कुछ लोगों को पहाड़ी गिरने का आभास हो गया और उन्होंने तुरंत चालक को गाड़ी रोकने को कहा। गाड़ी रोकते ही कुछ ही पलों में उन सभी के सामने पहाड़ नीचे आ गया। ये मंजर देख सभी के होश उड़ गए। गाड़ी में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।
पहाड़ दरकने के कारण सड़क पर आवाजाही भी काफी देर तक प्रभावित रही। प्रशासन मौके पर पहुंचा और मशीनरी से रास्ता साफ करवाया गया।
बरसात के समय लोगों से अपील की जाती है कि सावधानी से सफर करें। इस तरह का हादसा कभी भी कहीं भी हो सकता है इसलिए हमेशा सतर्क रहें।