देहरा। कांगड़ा जिला के देहरा निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा उपचुनावों के दृष्टिगत प्रत्येक चुनावी गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रिटर्निंग अधिकारी व एसडीएम देहरा शिल्पी बेक्टा ने बताया कि आज शनिवार को देहरा के कनोल में स्टेटिक सर्वेलांस टीम द्वारा एक गाड़ी से 2 लाख 18 हजार रुपए कैश पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि डॉ. नवीन कुमार और एएसआई राकेश कुमार की टीम ने कनोल नाके में इस कैश को पकड़ा।
एसडीएम ने बताया कि कनोल चैक पोस्ट पर निगरानी दल द्वारा पकड़े गए इस कैश को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गाड़ी वाले के पास नकद का कोई वैध दस्तावेज नहीं था तथा मामले में आगे तफ्तीश जारी है।
रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि देहरा निर्वाचन क्षत्र में उपचुनावों को देखते हुए विभिन्न निगरानी दल नाके लगाकर गाड़ियों की नियमित जांच कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में तैनात विभिन्न उड़न दस्ते, स्टेटिक निगरानी दल और पुलिस टीमें हर संदिग्ध गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रख रहे हैं। निगरानी दलों द्वारा जहां नाके लगाकर गाड़ियों की जांच की जा रही है, वहीं सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों में नियमित गश्त भी लगाई जा रही है।
एसडीएम ने बताया कि देहरा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव संबंधित प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न निगरानी टीमें तैनात की गई हैं।
उन्होंने बताया कि देहरा में विधानसभा उपचुनावों के लिए दो सेक्टर मजिस्ट्रेट, 10 सेक्टर ऑफिसर, एक सहायक व्यय पर्यवेक्षक, एक अकांउटिंग टीम, 6 फ्लाइंग स्क्वाड टीमें, 6 स्टेटिक निगरानी दल, दो वीडियो सर्विलांस टीम और एक वीडियो व्यूइंग टीम तैनात की गई है।