रेखा चंदेल/झंडूता। कोटधार नलवाड़ मेला के संस्थापक एवं महासचिव कोटधार नलवाड़ मेला समिति अमरनाथ धीमान ने प्राचीन शिव मंदिर लग दयो में लगने वाला तीन दिवसीय कोटधार नलवाड़ मेला 28 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है और 30 मार्च को विशाल दंगल का आयोजन होगा।
मेले की तैयारी के लिए शिव शक्ति विकास समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण तथा तमाम इलाका निवासी सफाई अभियान में जुट गए हैं। गांव के सभी लोगों ने मिलकर मंदिर के प्रांगण को साफ किया तथा मेला लगने वाले ग्राउंड की झाड़ियों को काटा और उनकी साफ-सफाई की ताकि मेले के सौंदर्य को बढ़ाया जा सके।
कोटद्वार नलवाड़ मेला के संस्थापक अमरनाथ धीमान ने सभी इलाका निवासियों से इस मेले में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया है तथा आने वाली पीढ़ी को हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराना चाहिए ताकि बच्चे संस्कारवान बनें और इस सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
उन्होंने सभी इलाका निवासियों को इस मेले के पावन अवसर पर कोटधार नलवाड़ मेला समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
लग मंदिर के प्रांगण में सफाई अभियान में कैप्टन ज्ञानचंद महेंद्र कुमार चौधरी, सुमन कुमारी, नीना कुमारी, माया देवी, सरला देवी, दीपा कुमारी, अनिता कुमारी, सुमन देवी, रितु शर्मा, ज्ञानी देवी धीमान, तुषार शर्मा, सुशील शर्मा आदि ने भाग लिया।गांव के सभी लोग हर वर्ष मेले के दौरान सफाई व्यवस्था तथा अन्य कार्यों में मेला समिति को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करते हैं।