रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल में नशे के खिलाफ छेड़ी मुहिम के तहत शिमला अगेंस्ट ड्रग्स संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा घुमारवीं अगेंस्ट "चिट्टा" अभियान के लिए संस्कार संस्था के संस्थापक महेंद्र सिंह धर्माणी को सम्मानित किया गया।
बता दें कि संस्कार सोसाइटी घुमारवीं ने चिट्टे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया है। संस्था का मानना है कि बच्चों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है अब भाषण से काम नहीं चलेगा।
बच्चों को चाहे शौक में या दोस्तों ने चिट्टा पिलाया हो उसके बारे में हमे धारणा बदलनी पड़ेगी। हमें उसकी काउंसलिंग करनी होगी और बच्चों को ऐसा मोहाल देना होगा कि वह अपने दिनचर्या की हर बात अपने माता पिता से साझा करे। चिट्टे पर चोट के लिए संस्था ने घुमारवीं अगेंस्ट "चिट्टा" के तहत "कवि सम्मेलन" का आयोजन किया था।