अमरप्रीत सिंह/सोलन। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार, राजनेता मनोज तिवारी हिमाचल के सोलन जिला के परवाणू पहुंचे। यहां उन्होंने बिहार दिवस 2025 भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने संबोधन में मौके पर मौजूद बिहार और यूपी के लोगों से कहा कि आप जहां भी जाएं उस जगह को जरूर सजाएं, लेकिन जिस जगह से आएं हैं, उस मिट्टी को जगाना भी आपका उद्देश्य होना चाहिए।
मनोज तिवारी ने कहा कि आज हमारे सिर पर हिमाचल की टोपी है, क्योंकि हम जहां जाते हैं, उस संस्कृति का सम्मान करते हैं। समाज में हो रहा उसे समझने चाहिए। आप देश के मालिक हैं। जनता से बड़ा मालिक कौन। आप वोट देने से रह गए तो बाद में पछताने से क्या होगा।
उन्होंने कहा कि उनकी मां कहती हैं कि गंगा हमारी माता है। इसको लेकर हमने एक गीत भी बनाया था। वो गीत कुछ तरह था कि मेरी एक बूढ़ी मां है, उसका उससे नाता है, मेरी मां बताती है, गंगा मेरी माता है। गंगा इन्हीं पहाड़ों से निकलती है। गंगा के उद्गगम स्थल पर आकर मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप जहां रहिए वहां भी सजाएं, जहां से आए हैं उसको भी जगाएं।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के परवाणू में भारतीय जनता पार्टी ने बिहार दिवस 2025 एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, वहीं संगठन महामंत्री सिद्धार्थ विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेता एवं सांसद मनोज तिवारी पहुंचे। गौरतलब है कि परवाणू बद्दी नालागढ़ में पूर्वांचल के प्रवासी लोगों की संख्या बहुत अधिक है। लोग पूर्वांचल से आकर बद्दी नालागढ़ और परवाणू में काम कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।