शिमला। हिमाचल प्रदेश में तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 27 मार्च, 2025 यानी कल के लिए येलो अलर्ट है। एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। हालांकि, 26 मार्च यानी आज भी एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन, ओलावृष्टि, बिजली चमकने और तेज हवाओं की चेतावनी जारी थी।
26 मार्च 2025 को लाहौल स्पीति , कांगड़ा, चंबा, किन्नौर जिलों में कुछ स्थानों पर तथा मंडी और कुल्लू जिलों में एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है।
27 मार्च को लाहौल स्पीति, कांगड़ा, चंबा, किन्नौर, मंडी और कुल्लू जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शिमला, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। सप्ताह के शेष दिनों में मुख्यत: शुष्क मौसम रहने की संभावना है।