मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पुलघराट में ढाबे से लूटपाट और संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं और मूलत: यूपी के निवासी हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हमले में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मामला पुलिस स्टेशन सदर जिला मंडी में दर्ज है।
ये वारदात 21 मार्च 2025 को हुई थी जब प्रदीप गुलेरिया (61) निवासी दयादी मंडी के पुलघराट में स्थित रॉयल लास किचन ढाबे पर इन दोनों ने लूटपाट की और प्रदीप गुलेरिया पर गोली भी चलाई थी।
मामले में एसआईटी बनाई थी। टीम ने 24 मार्च को फुटेज के आधार पर और मौके पर मौजूद अन्य सबूतों के आधार पर दो लोगों की पहचान की और उन्हे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान मोहम्मद अजमल (25) पु्त्र मोहम्मद असलम निवासी हाउस नंबर 260 गांव सुजरू, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, आजम (19) पुत्र मोहम्मद अजमल निवासी हाउस नंबर 260 गांव सुजरू, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
दोनों सगे भाई हैं और एलूमीनियम फिटिंग का काम करते हैं। दोनों किराए के मकान में डांगू गांव पोस्ट ऑफिस रत्ती तहसील बल्ह, मंडी में रहते हैं। वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
बता दें कि शुक्रवार रात दो बाइक सवार युवक पुलघराट स्थित उनके ढाबे पर रुके और तीन लोगों का खाना पैक करने को कहा। वे अंदर गए और खाना पैक करने के बाद जैसे ही वे काउंटर पर पहुंचे तो देखा कि वहां से कैश गायब था और सीसीटीवी की एलईडी भी वहां नहीं थी। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते एक हमलावर में पिस्तौल निकाली और कहा कि आपके पास जो भी है दे दो। इतना कहते ही उसने गोली चला दी। गोली हाथ में लगने के बाद गाल को छूती हुई निकल गई।
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। हमलावर युवक मौके से तुरंत फरार हो गए। ढाबा संचालक को नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
इस गोलीकांड मामले की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी भी गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सचिन हीरेमठ एसआईटी को लीड कर रहे हैं। मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें हमलावर बाइक चालक सफेद रंग की टोपी व पीछे बैठा युवक काले रंग का हेलमेट पहने दिख रहा था। पुलिस ने सुराग इक्टठे किए और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।