ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के तहत एक और चिट्टा तस्कर को नजरबंद किया गया है। पुलिस थाना ड़मटाल के अधीन मुकाम भदरौया में नाकाबंदी के दौरान शमशेर सिंह पुत्र गुरदयाल निवासी सीरत, डाकघर मोहटली, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के कब्जे से 10.1 ग्राम चिट्टा और 8500 रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी।
30 जुलाई 2023 को मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। मामले की जांच के दौरान यह पाया गया था कि आरोपी शमशेर सिंह एक सक्रिय तस्कर है, जोकि नशीले पदार्थों की तस्करी में लगातार शामिल रहा है तथा कई बार गिरफ्तार होने के बावजूद भी उसने नशे का अवैध व्यापार जारी रखा तथा नशे के व्यापार का आदतन अपराधी बन चुका है।
आरोपी पर पुलिस स्टेशन डमटाल में चिट्टे के तीन मामले दर्ज हैं। नशीले पदार्थों की तस्करी में उसकी लगातार संलिप्तता के चलते जिला पुलिस नूरपुर ने 26 सितंबर 24 को एक प्रस्ताव सचिव (गृह) को भेजा, जिसमें शमशेर सिंह के खिलाफ PIT ND&PS Act के तहत निरुद्ध आदेश जारी करने की सिफारिश की गई थी।
जिला पुलिस नूरपुर के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर कारवाई हुए करते संबंधित अथॉरिटी सचिव (गृह) ने आरोपी शमशेर सिंह पुत्र गुरदयाल के निरुद्ध आदेश (Detention Order) जारी किए हैं। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त आदेशों की अनुपालना के संदर्भ में उपरोक्त शमशेर सिंह पुत्र गुरदयाल को 24 मार्च 25 को निरुद्ध कर लिया गया है। आरोपी शमशेर सिंह पुत्र गुरदयाल की संपत्ति की वित्तीय जांच अमल में लाई जा रही है। इसमें भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसपी अशोक रतन ने कहा कि जिला पुलिस नूरपुर का यह अभियान नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ लगातार जारी रहेगा, और पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती रहेगी।इस अभियान में जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ की जा रही कार्यवाही समाज के लिए एक सकारात्मक पहल है और पुलिस विभाग का उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार को खत्म करना है।