शिमला। हिमाचल में 2025-26 से सरकारी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी शुरू कर दी जाएगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में की। उन्होंने कहा कि 2001 से जन्म दर में कमी आई है।
स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या कम हुई है। 2003 में पहली में दाखिल होने वाले छात्रों की संख्या जहां 1 लाख 47 हजार 045 थी जो वर्ष 2023 में 97 हजार 427 रह गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भी प्रति परिवार बच्चों की संख्या में कमी आ रही है। इसके चलते शिक्षण संस्थानों का पूर्ण गठन जरूरी है।