रेखा चंदेल/झंडूता। डाहड स्कूल ने एक बार फिर से अपनी ख्याति के अनुरूप कार्य किया है। स्कूल से नक्श कहोतरा पुत्र अजय कहोतरा और नव्या धीमान पुत्री पदमवीर धिमान ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करके विद्यालय के साथ-साथ पूरे इलाके का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन चंदेल ने स्कूल के प्रिंसिपल डॉक्टर रमेश जायसवाल एवं समस्त स्टाफ और CHT राजेंद्र पाल, जेबीटी अंजना कहोतरा को तथा बच्चों के माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई दी है।
बच्चों को इस लायक बनाने के लिए और दिन-रात मेहनत करके इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए सबसे ज्यादा जिन्होंने मेहनत की और जो सबसे अधिक बधाई के पात्र हैं वह हैं स्कूल में कार्यरत जेबीटी टीचर अजय कहोतरा। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन चंदेल ने बताया कि अजय छुट्टी वाले दिन भी सुबह 9:00 बजे से लेकर लगभग बच्चों को शाम को 6:00 बजे तक नवोदय की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कोचिंग दिया करते थे।
लगभग हर वर्ष डाहड स्कूल से बच्चे नवोदय या मिडिल मेरिट स्कॉलरशिप जैसी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करके पाठशाला का नाम का नाम रोशन करते हैं। शिक्षा के साथ-साथ यह पाठशाला खेलों के क्षेत्र में भी नंबर वन है। वर्ष 2023 और 2024 के लिए जिला स्तर पर डाहड स्कूल प्रबंध समिति को भी बेस्ट SMC के अवार्ड से नवाजा गया था। बीते कुछ वर्षों से लगातार यह पाठशाला सत प्रतिशत परिणाम देने में भी सक्षम रही है।