दिल्ली में प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद, 6 से 12वीं के लिए ऑनलाइन क्लासेस का ऑप्शन
ewn24news choice of himachal 05 Nov,2023 12:15 pm
राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार हाई बना हुआ है। इसके चलते राजधानी के सभी प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं। कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस लेने का ऑप्शन दिया गया है। यह जानकारी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से दी है।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स के माध्यम से बताया कि 'चूंकि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे। ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया जा रहा है'।
बता दें कि दिल्ली में प्राइमरी स्कूल शुक्रबार से बंद हैं। नर्सरी से पांचवीं तक के सभी स्कूल 3 और 4 नवंबर को बंद रहे। हालांकि ऑनलाइन क्लासेस जारी रहीं। रविवार की अपडेट के अनुसार दिल्ली सहित एनसीआर में वायु प्रदूषण और बढ़ गया है। कुछ क्षेत्रों में तो एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 900 के पार पहुंच गया है।
वहीं, अशोक विहार इलाके में 999 दर्ज किया गया है। द्वारका, शाहदरा और जहांगीरपुरी आदि क्षेत्रों में हालात खराब बने हुए हैं। यही नहीं आनंद विहार, पंजाबी बाग, आरकेपुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक से कई गुना अधिक है।
दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब हो सकती है। क्योंकि दिवाली का त्योहार नजदीक है।
ऐसे में दिल्ली की हवा में सांस लेने और मुश्किल हो सकता है। इसके मध्यनजर सरकार ने प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। साथ ही 6 से 12वीं तक के लिए ऑनलाइन क्लासेस का ऑप्शन दिया है।