ऊना। दो महिलाओं ने पहले खुद पेट्रोल पंप में आकर मैनेजर को चप्पलों, हेलमेट से मारा और उसके कपड़े फाड़ दिए। जब मैनेजर ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया तो महिलाओं ने अगले दिन जातिसूचक शब्द कहने और छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवा दिया। मामला ऊना जिला के हरोली पुलिस स्टेशन के तहत पंडोगा पेट्रोल पंप का है।
पुलिस को दी शिकायत में एचपी पेट्रोल पंप पंडोगा के मैनेजर पंकज कौशल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 25 अप्रैल 2025 को शाम करीब 6 बजे ड्यूटी से फ्री हुआ। रात करीब 8 बजे पेट्रोल पंप डीलर अनीता और उसकी बहन परमजीत कौर पेट्रोल पंप पर पहुंची।
वह उसके साथ बदतमीजी से बात करने लग पड़ीं। जब मैंने उनकी किसी बात का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। परमजीत कौर ने गले से पकड़ा और थप्पड़ मारे। साथ ही हेलमेट से भी मारा।
अनीता ने चप्पल से उसकी पिटाई की। मेरे सारे कपड़े फाड़ दिए। पंकज कौशल ने पूरे प्रकरण की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है। शिकायत पर पुलिस थाना हरोली में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वहीं, अगले दिन 26 अप्रैल को अनीता देवी ने पुलिस में जातिसूचक शब्द कहने और छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवा दी। पंजावर गांव निवासी अनीता देवी पत्नी रणजीत सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह पंडोगा स्थित पेट्रोल पंप की मालिक हैं।
25 अप्रैल 2025 को जब वह अपनी बहन के साथ पेट्रोल पंप पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि पंप पर कार्यरत कर्मचारी पंकज कौशल पुत्र मस्त राम निवासी तलमेडा, तहसील बंगाणा, जिला ऊना व उसका भाई अश्वनी कुमार वर्दी में नहीं थे।
जब अनीता देवी ने इस संबंध में कर्मचारियों से सवाल किया तो पंकज कौशल और उसके भाई अश्वनी कुमार ने उनके साथ बहसबाजी शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों ने अनीता देवी के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धक्का-मुक्की की और उनकी छाती पर हाथ मारा।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि मामले में जांच जारी है। पंडोगा के मैनेजर पंकज कौशल की शिकायत पर 25 अप्रैल को मामला दर्ज किया गया। महिला ने अगले दिन 26 अप्रैल को शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया। क्रॉस केस दर्ज किया गया है।