शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 14 आईएएस अधिकारियों को बदला है। साथ ही तीन को नई तैनाती दी है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें बिलासपुर, लाहौल स्पीति और सिरमौर के डीसी बदले हैं। साथ ही मंडी और बिलासपुर के एसडीएम भी ट्रांसफर किए हैं।
आदेशों के अनुसार निदेशक आयुष डॉ. निपुण जिंदल अब निदेशक डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस होंगे। रोहित जंबाल निदेशक आयुष का जिम्मा संभालेंगे। डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक को एमडी एचपीपीसी शिमला लगाया है।
डीसी लाहौल स्पीति राहुल कुमार अब डीसी बिलासपुर होंगे। मिशन डायरेक्टर एनएचएम प्रियंका वर्मा को डीसी सिरमौर के पद पर तैनाती दी है। बंदोबस्त शिमला डिवीजन प्रदीप कुमार ठाकुर को मिशन डायरेक्टर एनएचएम लगाया है।
डीसी सिरमौर सुमित खिमटा निदेशक अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों और विशेष रूप से सक्षम लोगों का सशक्तिकरण विभाग का जिम्मा संभालेंगे। किरण भड़ाना डीसी लाहौल स्पीति होंगी।
तैनाती का इंतजार कर रहे आईएएस अधिकारी रुपिंद्र कौर को एसडीएम मंडी, डॉ राजदीप सिंह को एसडीएम बिलासपुर और विजय वर्धन को सचिव हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड लगाया है। एसडीएम मंडी ओमकांत ठाकुर को एडीसी बिलासपुर लगाया है। एसडीएम बिलासपुर अभिषेक कुमार गर्ग एडीसी हमीरपुर होंगे।