रेखा चंदेल /झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डाहड में 'बैग फ्री डे' पर विभिन्न सदनों के बीच विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। खो-खो में लक्ष्मीबाई सदन पहले स्थान पर रहा। हिमाचल की लोक कथाओं में लक्ष्मीबाई सदन की हर्षिता पहले, सुभाष सदन की आस्था दूसरे व रमन सदन की गौरी तीसरे स्थान पर रही।
एकल गान प्रतियोगिता में रमन सदन की अनुपमा प्रथम, दीपक द्वितीय और लक्ष्मीबाई सदन की कनिका व सुभाष सदन की नंदिनी तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा हेल्थ हाईजीन, सड़क सुरक्षा और भूकंप के दौरान बचाव पर मॉकड्रिल भी करवाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. रमेश जसवाल ने सभी विजेता विद्यार्थियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और बैग फ्री डे के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में पाठशाला परिवार की ओर से रसील सिंह, वीरेंद्र कुमार, हरदयाल सिंह, रणधीर सिंह, राकेश चंद, अनीता चंदेल, उपासना, विजया, चैन सिंह, सुनीता शर्मा, डॉ. संदीप, सची कंवर, सुनीता पटियाल, अंजना, शशी किरण, कुसुम, कल्पना, शर्मिला और सीता आदि मौजूद रहे।