रेखा चंदेल/घुमारवीं। ध्रुवा अकादमी घुमारवीं के होनहारों ने NEET और AIIMS व अन्य परीक्षाएं पास कर अकादमी व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
नीट परीक्षा 2025 में स्वाती शर्मा ने 491 नंबर लेकर अकादमी का नाम रोशन किया साथ ही सानिया शर्मा (50.66), श्रुति शर्मा (53.66), स्वाति शर्मा (66.67) ने AIIMS NURSING में भी सफलता प्राप्त की है।
ध्रुवा अकादमी घुमारवीं के छात्रों ने HPCET 2025, LEET 2025 और पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) 2025 की परीक्षाओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और अकादमी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का परिणाम है।
Hpcet क्लियर करने वाले के छात्रों में प्रज्ञा, ओम प्रकाश, रजत शर्मा, त्रुणम, योगिता भारती, शुभम, अभिनव, अर्पित चंदेल, रोहित मन्हास, शिवांश, राहुल धीमान, अदम्य सांख्यान, शुभम गौतम, नितीश, स्नेहिल, अभय चंदेल, पारस, ध्रुव शर्मा, स्वाति शर्मा, सानिया, प्रशांत, श्रुति शामिल हैं।
PU परिणाम में प्रिया कौशल, आयुषी ने बाजी मारी है, वहीं Leet में स्नेहिल, पारस, ध्रुव शर्मा और प्रशांत ने नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए ध्रुवा अकादमी ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी है साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
इसी के साथ धुव्रा अकादमी ने अगले सत्र 2026 का NEET DROPPER BATCH 23 जून से शुरू होने वाला है जिसके लिए छात्र संपर्क कर सकते हैं।