मंडी। आईटीआई मंडी में एलेना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मोहाली, पंजाब ने कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ग्रेड-ए) मंडी (भारत का एक मात्र 5S प्रमाणित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के प्रधानाचार्य (सीनियर स्केल) इंजीनियर रविंद्र सिंह वनयाल ने ये जानकारी दी है।
एलेना ऑटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, मोहाली, पंजाब एक OEM (मूल उपकरण निर्माता) हैं जो मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, वोल्वो आयशर लिमिटेड, टाटा मोटर्स लिमिटेड, सुब्रोस लिमिटेड, अशोक लीलैंड लिमिटेड, लुकास टीवीएस लिमिटेड, फुकोकू प्राइवेट लिमिटेड, इंडोफार्म प्राइवेट लिमिटेड, सिम्पसन एंड कंपनी लिमिटेड, टोकाई रबर ऑटो पार्ट्स इंडिया लिमिटेड और ब्रिजस्टोन लिमिटेड जैसे प्रसिद्ध ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी है।
इस इंटरव्यू में 97 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। कंपनी द्वारा सभी अभ्यर्थियों को चयनित कर लिया गया। इसमें चयनित अभ्यार्थियों को मासिक वेतन 18000 से 22000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की योग्यता पात्रता 10वीं/12वीं/आईटीआई टर्नर ,मशीनिस्ट/फिटर सीएनसी/वीएमसी ऑपरेटर, ड्रिल मैन/मिलिंग मैन, शीट मेटल ऑपरेटर,रखी गई थी।
चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा दी जाने वाली अन्य सुविधाएं जिसमें पीएफ (12%) और ईएसआईसी (0.75%), ओवरटाइम वेतन और उत्पादन प्रोत्साहन , उपस्थिति पुरस्कार, 15% बोनस, ग्रेच्युटी और सवेतन अवकाश। खाना बहुत ही रियायती दरों पर दिया जाएगा। दो माह तक रहने का भी उचित प्रबंध कंपनी द्वारा किया जाएगा ।