सुभाष चौहान/राजगढ़। पहाड़ी नाटी गीत 'आए मुँजरे तेरे' यूट्यूब चैनल भगनाल म्यूजिक पर रिलीज हो गया है। यह नाटी गीत गांव कोड़ब, डाकघर हाब्बन, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर निवासी बलबीर भगनाल (संगीत प्रेमी) का है। बलबीर भगनाल ने बताया कि मेरा एक पहाड़ी गीत " आए मुजरे तेरे " हमारे यूट्यूब चैनल (भगनाल म्यूजिक) पर रिलीज हो चुका है। इस गीत को मैंने स्वयं लिखा है।
इस गीत के निर्माता ओम प्रकाश भगनाल हैं और इस गीत को सुदर्शन दीवाना ने गाया है। इस गीत का संगीत ललित सोहटा ने दिया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंने शहीद प्रवीण शर्मा पर आधारित श्रद्धांजलि गीत " शहादत ए प्रवीण शर्मा " लिखा है। उन्हें बचपन से ही लिखने का बहुत शौक रहा है, परन्तु इस कला को वह समाज के सामने नहीं दिखा सके।
उनके छोटे भाई ओम प्रकाश भगनाल ने उनकी इस लेखनी को समाज के सामने प्रस्तुत करने में बहुत योगदान दिया है और कदम कदम पर भरपूर सहयोग दिया है। साथ ही सुदर्शन दीवाना का मार्गदर्शन और सहयोग भरपूर रहा है। उनके लिखने की कला में उनकी पत्नी रंजना भगनाल भी बहुत योगदान देती है और बेटा-बेटी भी उन्हें बहुत प्रेरित करते हैं।
उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि आप मेरे चैनल को लाइक, सब्सक्राइब करने की कृपा करें। साथ ही मेरे नए गीत को शेयर जरूर करें। आने वाले समय में अभी और पहाड़ी गीत तैयार कर रहा हूं।