नगरोटा बगवां। कांगड़ा जिला की नगरोटा बगवां पुलिस स्टेशन की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने 1.083 किलोग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हमीरपुर जिला निवासी हैं।
बता दें कि नगरोटा बगवां बगवां पुलिस स्टेशन के एसआई माधो राम अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे, तभी उन्हें एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ठानपुरी के शिंदा ढाबे के पास एक बोलेरो कार के अंदर बैठे हैं और चरस बेच रहे हैं।
इन दोनों लोगों की गाड़ी की गहनता से जांच करने पर बोलेरो के पिछले हिस्से से 1.083 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
दोनों व्यक्तियों की पहचान दीवान चंद (47) और अमित कुमार (41) वर्ष के रूप में की गई है।
ये दोनों हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं। इन दोनों को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20,25 और 29 के तहत गिरफ्तार किया गया है।
मामले की पुष्टि डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि चरस की यह बरामदगी एक वाणिज्यिक मात्रा है और इसमें भारी सजा का प्रावधान है।
बोलेरो गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस इन दोनों व्यक्तियों के संभावित लिंक पर काम कर रही है और इन दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों की संपत्ति और अन्य वित्तीय संपत्तियों की वित्तीय जांच शुरू करेगी।