ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर की श्रेया शर्मा ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) पास की है। उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में ही परीक्षा पास करके इलाके का नाम रोशन किया है। श्रेया नूरपुर के जसालता वार्ड नंबर 7 की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई नूरपुर पब्लिक स्कूल से पूरी की है।
हरिपुर : पेड़ से गिरकर रिटायर फौजी की गई जान, बिजली बोर्ड में था कार्यरत
इसके उपरांत एमबीबीएस की पढ़ाई यूक्रेन व जियोर्जिया से उतीर्ण की है। श्रेया ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। श्रेया के पिता संजय शर्मा ने बताया कि वह शुरू से ही होनहार व मेहनती रही हैं और उसने इस मुकाम को हासिल करके उनके सपने को पूर्ण किया है।