हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर पुलिस स्टेशन के तहत बिलासपुर में कचनार के पेड़ से गिरने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति आर्मी से रिटायर था और 6 महीने पहले बिजली बोर्ड में नौकरी पर लगा था। वर्तमान में आनी में कार्यरत था।
बता दें कि बिलासपुर निवासी मदनलाल (53) पुत्र चूहड़ू राम कचनार के पेड़ पर चढ़कर घास व लकड़ियां काट रहे थे, लेकिन पेड़ के ऊपर से व्यक्ति संतुलन खो बैठा। इसके चलते वह नीचे जमीन पर गिर गया।
नीचे गिरने के बाद व्यक्ति को चोटें लगीं। व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिए सीएचसी हरिपुर में लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे देहरा अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन उसकी रास्ते में मृत्यु हो गई।
देहरा अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस थाना हरिपुर में दी गई। सूचना मिलने के बाद एएसआई अनूप व कांस्टेबल ईशांत सिंह देहरा अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी। मदनलाल की एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है। एक बेटा है, जोकि ट्रेनिंग कर रहा है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।