राकेश चंदेल /बिलासपुर। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ घुमारवीं खंड जिला बिलासपुर ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को सिरे से खारिज कर दिया है। संघ ने दो टूक कहा कि ओपीएस का कोई विकल्प ही नहीं है। यूपीएस स्कीम को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ घुमारवीं खंड जिला बिलासपुर के अध्यक्ष नंद पाल सिंह ठाकुर व खंड की समस्त कार्यकारिणी ने कहा कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम और नेशनल पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हितों की रक्षा नहीं करती है। राज्य सरकार को इस तरफ सोचना ही नहीं चाहिए। खंड अध्यक्ष के अनुसार ओपीएस का कोई विकल्प ही नहीं है। यूपीएस स्कीम को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
साथ में संघ ने सरकार से मांग की है कि किसी भी विभाग में स्वीकृत पदों को खत्म करने से पहले कर्मचारी संगठनों से बात कर उन्हें विश्वास में लेकर ही पदों को समाप्त करने की दिशा में पहल करनी चाहिए, जिससे कर्मचारियों और सरकार के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहे।
खंड के महासचिव, कमलेश कुमार, कैशियर प्रदीप कुमार,वरिष्ठ उप प्रधान जगन्नाथ , संयुक्त सचिव अमित कुमार उप प्रधान ओंकार शर्मा , संजय ठाकुर, संजीव ठाकुर, यशवी ठाकुर, राजेन्द्र, नवीन, बलदेव, अमरनाथ, पवन, रूप लाल, सोम चंद, सुरेश, विजय कुमार, कृष्ण, राज कुमार, यश वीर भी बैठक में मौजूद रहे।