हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट पोस्ट कोड 1073 के कंप्यूटर बेस्ड स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
इसमे 112 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज मूल्यांकन 16 और 17 दिसंबर, 2024 को सुबह दस बजे आयोग के कार्यालय में होगा।
अभ्यर्थियों को पात्रता से संबंधित सभी मूल दस्तावेज, सभी दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों के 02 सेट, एक पहचान प्रमाण और डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की प्रति लानी होगी।
यदि कोई अभ्यर्थी दस्तावेज जमा करने के लिए निर्धारित दिन पर उपस्थित नहीं होता है, तो उसे आगे की चयन प्रक्रिया के लिए विचार नहीं किया जाएगा और उसके बाद कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा।
बता दें कि ये 162 पद स्वास्थ्य विभाग में भरे जाएंगे। इन पदों के लिए सीबीटी 30 मार्च, 2024 को आयोजित किया गया था।
इसके बाद हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने की है।