चंबा/हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के मंडी और शिमला के बाद अब चंबा और हमीरपुर में भी सरकारी दफ्तरों को बस से उड़ान के धमकी मिली है।
चंबा डीसी ऑफिस में बम ब्लास्ट करने का धमकी भरा मेल आया है, जिसके बाद दफ्तर को खाली करवा दिया गया है। डीसी चंबा ने मेल के जरिये धमकी मिलने की पुष्टि की है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, डीसी ऑफिस चंबा को बस से उड़ाने की मेल की गई है और कहा गया है कि यहां पर बम धमाका होगा। सूचना के बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर डीसी ऑफिस को खाली करवाया।
ऑफिस की जांच के लिए बम स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा है और कोने-कोने में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। तलाशी में कुछ नहीं मिला है। डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि बम ब्लास्ट की धमकी मिली है।
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने कहा कि सुबह साढ़े 11 बजे एक मेल मिली थी और अब प्रॉपर सर्च की जा रही है और जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती है तब तक दफ्तर नहीं खोला जाएगा। मेल भेजने वाले के बारे में भी जांच की जा रही है।
वहीं, हमीरपुर में भी कुछ इसी तरह की धमकी मिली है और यहां पर भी मिनी सचिवालय को पुलिस ने घेर लिया है। डॉग स्क्वायड से तलाशी ली जा रही है। मौके पर एसपी भगत सिंह और डीसी अमरजीत सिंह के अलावा, भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। डीसी कार्यालय से सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया है।
बता दें कि इससे पहले मंडी के डीसी दफ्तर और शिमला में राज्य सचिवालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी। यहां पर दो दिन तलाशी अभियान के बाद कुछ नहीं मिला था। शिमला सचिवायल में भी दो दिन तक सर्च में कुछ नहीं मिला था। ये धमकियां आखिर आ कहां से रही हैं पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।