शिमला। शिमला से धामी वाया पनेश, गवाही, पट्टा, कोहबाग तथा धामी चलने वाली बस दो महीने से बंद है। यहां के लोगों का कहना है कि परिवहन विभाग वालों से वह कई बार मिल चुके हैं, मगर उनकी दिक्कत को कोई नहीं देख रहा।
उनका कहना है कि जब यह बस पहले भी चलती थी तो इसका सही टाइम नहीं था। यह अपने ही समय में आती थी।
इसके बावजूद वहां के लोग फिर भी परिवहन विभाग से कोई शिकायत नहीं करते थे। मगर अब यह बस बंद हो चुकी है तो किसानों को, बुजुर्गों को, स्कूल के बच्चों को और बीमार लोगों को तथा महिलाओं को भी बहुत से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह बस कम से कम 10-12 साल से चल रही है और इस रूट पर यही एकमात्र बस चलती है। कोई प्राइवेट बस भी नहीं चलती जबकि रोड की भी कोई दिक्कत नहीं है।
बस की समस्या को लेकर कोहबाग पंचायत के ग्राम संगठन कृष्णा की महिलाएं व अन्य लोग लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिलने पहुंचे।
उनसे मिलकर अपनी दिक्कत बताई तो मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आश्वासन दिया है कि वह इस पर विचार-विमर्श करेंगे और जल्द से जल्द बस दोबारा से चालू की जाएगी।