रेखा चंदेल/झंडूत्ता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूत्ता में सोमवार को ENT स्पेशलिस्ट नीरू कंवर ने ज्वाइन किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंडूत्ता में काफी समय से बहुत कम डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे थे और लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
यह अस्पताल लगभग 45 पंचायतों को कवर करता है और हजारों लोग इस अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं। इन लोगों को अक्सर बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल, I G M C शिमला, एम्स बिलासपुर आदि का रुख करना पड़ता था।
अब इस समस्या से कहीं न कहीं लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। इलाके में खुशी का माहौल है क्योंकि काफी समय बाद यहां कोई स्पेशलिस्ट अपनी सेवाएं देगा। लोगों को भी कई समस्याओं से राहत मिलेगी और उन्हें अब अपनी बीमारियों के लिए दूर दराज राज नहीं जाना पड़ेगा।