शिमला। फरवरी माह के पहले दिन हिमाचल में मौसम बिगड़ा है। शिमला में हल्की बूंदाबांदी हुई है। वहीं, लाहौल स्पीति सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है। मध्यम और मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम खराब बना रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार आज पहली फरवरी को मध्यम और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का अनुमान था। दो और तीन फरवरी को पूरे हिमाचल में मौसम साफ रह सकता है।
हालांकि, तीन को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का अनुमान है। 4 और 5 फरवरी, 2025 को पूरे हिमाचल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
6 फरवरी से फिर मौसम साफ रहने का अनुमान है। बता दें कि जनवरी माह में हिमाचल में सामान्य से 83 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की है। अब फरवरी माह पर उम्मीद है।