राकेश चंदेल/बिलासपुर। श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों बैहल, कौड़ावाली, स्वाहन सहित कई गांवों में दो दिन से जारी अंधकार पर आखिरकार बिजली विभाग को हरकत में आना पड़ा।
ग्रामीणों के आक्रोश और मीडिया में मामला उजागर होने के बाद रविवार दोपहर बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
ग्रामीणों ने राहत की सांस तो ली, लेकिन विभाग के कामकाज पर सवाल भी खड़े किए। उनका कहना है कि बार-बार बिना सूचना के बिजली कटौती से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बिजली गुल रहने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। वहीं, मानसून में कीड़े-मकोड़े निकलने से खतरा और बढ़ गया था। अंधेरे के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे थे।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में रेलवे निर्माण कार्य शुरू होने के बाद बिजली कटों की समस्या और ज्यादा बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को पहले ही इसकी चिंता करनी चाहिए थी।
स्थानीय निवासी राम चंद्र, रमेश, जोगिंदर पाल शर्मा, अमर चंद, लेख राम, रामकिशन, मुकेश, बुद्ध राम समेत अन्य लोगों ने साफ कहा था कि यदि समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। मामले पर जब विभाग के एसडीओ से संपर्क करना चाहा गया तो उन्होंने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा था।