ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर नागाबाड़ी में फोरलेन निर्माण कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति की हेवी ड्यूटी मशीन के नीचे आने से मौत हो गई है।
हादसा सोमवार करीब डेढ़ बजे हुए है। व्यक्ति की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पिछले पांच घंटे से पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे बंद पड़ा है। खबर लिखे जाने तक लोग सड़क पर डटे थे।
बता दें कि दीपक शर्मा (38) निवासी पक्का टाला फोरलेन निर्माण कंपनी में कार्यरत था। दोपहर का काम करते हेवी ड्यूटी मशीन के नीचे आ गया। इससे दीपक शर्मा की मौत हो गई। दीपक शर्मा की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजन और अन्य लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम कर दिया।
लोग मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों के समझाने के बावजूद भी लोग नहीं मानें।
लोग मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं। मांग कर है कि कंपनी के मालिक मौके पर आएं। दीपक शर्मा की दो छोटी-छोटी बच्चियां हैं। परिवार उस पर ही आश्रित था।