जवाली। जोनल स्तरीय निरंकारी बाल समागम सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आदेश अनुसार निरंकारी सत्संग भवन जवाली में संपन्न हुआ। मिशन की विभिन्न ब्रांचों से आई संगत ने सत्संग सुनकर आनंद प्राप्त किया।
वहीं, बच्चों ने भक्ति में लीन होकर भजन, कव्वाली, विचारों व नाटक के माध्यम से मानवता का सुंदर संदेश दिया, जिन्हें सुनकर हर किसी का मन झूम उठा। बाल संगत आरव गुलेरिया ने सुंदर कविता प्रस्तुत की।
मिशन का संदेश लेकर जिला बिलासपुर से आए मिशन के ज्ञान प्रचारक महात्मा गुलशन नड्डा और कांगड़ा जोन सेवादल क्षेत्रीय संचालक तिलकराज डोगरा ने सभी बच्चों की खूब प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने संत निरंकारी मिशन की सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा समस्त मानव कल्याण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न पुनीत कार्यों का भी अपने संदेश में वर्णन किया
इस मौके पर संयोजक महात्मा प्रीतम गुलेरिया, गुलेर से मुखी बहन संतोष गुलेरिया, सेवा दल संचालक जीत सिंह, वेद प्रकाश, श्याम सिंह, प्रवीण डोगरा आदि संगत के सेवादार महात्मा उपस्थित रहे।