नगरोटा बगवां। जिला कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत नगरोटा बगवां के धोवखाल गांव में एक व्यक्ति से 135.51 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार 13 सितंबर, 2025 को जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही अमल में लाते हुए लखनपाल (37) पुत्र स्व. सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव धोवखाल डाकघर पठियार तहसील नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा के घर के साथ बांस व तिरपाल की बनाई उसकी टपरीनुमा रिहाईश से कुल 135.51 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
उपरोक्त आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके खिलाफ पुलिस थाना नगरोटा बगवां में अभियोग मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार प्रगति पर है।
जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकी नशे के अवैध धन्धे में संलिप्त व्यक्तियों को तुरन्त काबू करके नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सके - सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी ।